Posts

Showing posts from July, 2020

कोरोनाकाल में शिक्षा

वर्तमान समय में पूरे देश भर के सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है यह जरूरी भी है शायद समय की मांग है शिक्षण संस्थानों को हमें बंद रखना ही होगा पर वहीं कई लोग चाहते हैं कि हमें जनरल प्रमोशन देकर प्रमोट कर दिया जाए तो वहीं कई लोग चाहते हैं कि नहीं संस्थान खोले जाएं परीक्षाएं भी हो और क्लास भी हो कई शिक्षक भी चाहते हैं कि संस्थाओं को बंद रखा जाए खास कर वो टीचर जिन्हें रेगुलर वेतन मिल रहा है जो शासकीय विभागों में हैं या जो प्राइवेट नहीं है, जो प्राइवेट है जिनका रेगुलर वेतन नहीं है या जिनकी   कोचिंग संस्थान हैं वो चाहते हैं कि खोला जाए  और कुछ प्रतिबंधों के साथ सोशल डिस्टेन्स के तहत उन्हें बेसे ही अनुमति दी जाए जैसे धार्मिक स्थल या रेस्टोरेंट को दी गयी,यह एक अलग बहस है कि इसे खोला जा सकता है या नहीं खोला जा सकता ,पर एक बात तय है कि इस समय में देश में सभी लोगों की शिक्षा प्रभावित हो रही है चाहे प्राइमरी स्कूल एजुकेशन हो या हायर एजुकेशन हो इससे निबटने के लिए अलग-अलग लेवल पर सरकारों द्वारा शिक्षकों द्वारा अलग-अलग तरीके चलाए जा रहे हैं हम देखते हैं ऑनलाइन क्लास आयोजित की जा रही...